चकरी आम्बा साकेत कॉलोनी में यूआईटी की ज़मीन को क़ब्ज़े से मुक्त कराया गया UDA की बड़ी कार्यवाही
चकरी आम्बा साकेत कॉलोनी में यूआईटी की ज़मीन को क़ब्ज़े से मुक्त कराया गया UDA की बड़ी कार्यवाही
#उदयपुर चकरी आम्बा साकेत कॉलोनी में नरेंद्र स्टोन के पास रोशनलाल तेली पिता मोहन लाल जी तेली ने काफ़ी सालो से ढेड़ बीघा ज़मीन UIT में से ५००० अपने क़ब्ज़े में ले रखी थी व वहाँ पे दुकानों का अवेध निर्माण कर आम जन का रास्ता भी बंध कर दिया था
कॉलोनिवालों के लिये रास्ता बंद करने से आने जाने में बहुत मुश्किलें आने लगी जिसके बाद UDA अधिकारियों को कॉलोनिवालों ने शिकायत दर्ज कर मामला बताया जिसके बाद आज अवेध दुकानों को ध्वस्त किया गया
पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लड़ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारों की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या हैं यह जनता को बताना यह हैं. वास्तविक में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति हैं, जो किसी भी सत्ता को हिला कर रख सकती हैं. और इन सभी मुद्दों को निस्वार्थ उठाना और सदैव आम आदमी की सेवा में खड़े रहना हम जैसे पत्रकारों का कर्तव्य है
जय श्री महाकाल
राहुल शर्मा
प्रदेश प्रभारी
बीपीएस लाइव न्यूज
राजस्थान