किंग चार्ल्स की ताजपोशी से पहले बकिंघम पैलेस के बाहर बड़ी वारदात, संदिग्ध युवक की तलाशी की में मिला चाकू
किंग चार्ल्स की ताजपोशी से पहले बकिंघम पैलेस के बाहर बड़ी वारदात, संदिग्ध युवक की तलाशी की में मिला चाकू
किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक से महज चार दिन पहले ब्रिटेन की पुलिस ने शॉटगन के कारतूस फेंकने के बाद बकिंघम पैलेस के बाहर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. लंदन पुलिस के मुताबिक कुछ घंटे पहले हुई इस घटना के बाद घेराबंदी की गई और नियंत्रित विस्फोट किया गया. बीबीसी ने लंदन पुलिस के हवाले से ये सूचना साझा की है. इस संदिग्ध व्यक्ति को आपत्तिजनक हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस वारदात में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.