एक्सीडेंट के एक महीने बाद भी टक्कर मारने वाली गाड़ी को खोजने में पुलिस नाकाम , युवती की हालत अब भी गंभीर
26 मई को रानी रोड पे एक युवती जिसका नाम पलक चौरसिया है वो मॉर्निंग वॉक पे निकलती है और एक तेज रफ्तार की कार जिसका नंबर RJ 23 CF 1301 MG Astor जो सीकर की डॉक्टर मेघा स्वामी के नाम पे रजिस्टर है उसी गाड़ी से पलक को हिट करके ड्राइवर गाड़ी छोड़ वहा से भाग जाता है इस बात को लगभग एक महीना होने वाला है परंतु पुलिस प्रशासन की ओर से परिवार को कोई मदद नहीं मिली है न ही इस हिट एंड रन केस में वो ड्राइवर पकड़ाया है क्या हम ये समझे की मामला दबा दिया गया है या फिर ये मामला इतना महत्वपूर्ण नहीं है प्रशासन के लिए? इतनी होनहार टीम होने के बावजूद प्रशासन को कोई सुराग हाथ नहीं आया और मुजरिम बाहर बेखौफ घूम रहा है?
पिछले एक महीने से पलक की हालत नाजुक है वो अस्पताल में भरती है पूरा परिवार पलक के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा है उसका एक मासूम 7 वर्ष का बच्चा है Udaipur Police से निवेदन है कि इस केस में एक्टिव होकर कार्यवाही करे और मुजरिम को सजा दिलाए व पीड़ित परिवार की मदद करे