जम्मू-कश्मीर चुनाव में वोटिंग को लेकर घाटी में काफी उत्साह
जम्मू-कश्मीर चुनाव में वोटिंग को लेकर घाटी में काफी उत्साह
जम्मू-कश्मीर चुनाव में वोटिंग को लेकर घाटी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें जम्मू की 8 और कश्मीर की 16 सीटें शामिल हैं। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, बीजेपी और पीडीपी इस चुनाव में मुख्य मुकाबले में हैं। शुरुआती दो घंटों में घाटी में 11% मतदान हो चुका है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव में लोग उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और पहले दो घंटों के भीतर ही घाटी में 11.11% मतदान हो चुका था। सबसे ज्यादा मतदान इंदरवल में हुआ, जहां सुबह 9 बजे तक 16.01% लोग वोट डाल चुके थे। सबसे कम मतदान अनंतनाग में हुआ, जहां केवल 6% लोगों ने वोट दिया है।
विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत:
अनंतनाग – 6%
अनंतनाग पश्चिम – 8.55%
डोरू – 10.42%
कोकेरनाग – 12%
पहलगाम – 12.56%
शंगस (अनंतनाग पूर्व) – 10.28%
श्रीगुफवारा - बिजबेहारा – 11.60%
डोडा – 12.80%
भद्रवाह – 12.52%
डोडा पश्चिम – 13.56%
किश्तवाड़ – 15.02%
इंदरवल – 16.01%
पडर नागसेनी – 12.62%
कुलगाम – 10.98%
देवसर – 10.25%
डी.एच.पोरा – 11.10%
पंपोर – 8.81%
पुलवामा – 10.50%
राजपोरा – 9.97%
त्राल – 7.33%
रामबन – 13.08%
बनिहाल – 11%
शोपियां – 13%
जैनपोरा – 10%