राजस्थान विधान सभा चुनाव में बीजेपी नेताओ का बगावत

राजस्थान विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कई बीजेपी नेताओ को टिकट न मिलाने के कारण बीजेपी के एक खेमे में खासी नाराजगी है

राजस्थान विधान सभा चुनाव में बीजेपी नेताओ का बगावत

 बीजेपी नेता सड़को पे उतर आये है , इस तरह के विरोध के कारण बीजेपी को विधान सभा में 

काफी परेशानीओं का सामना करना पड़ सकता है।  कई बीजेपी नेताओ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह दी है '

इस तरह के बगावत की वजह से बीजेपी को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है

वही राजस्थान में चुनावो के तारीख को बदल दिया गया है अब राजस्थान में २३ नवम्बर के जगह २५ नवम्बर को मतदान किया जायेगा। 

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के आगाज में भाजपा ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की है, लेकिन इसके साथ ही नेताओं के टिकट काटने से हुआ बवाल दिखाई दे रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी समिति (PCC) चीफ, गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर गंभीर आलोचना की है।

डोटासरा ने इस विवाद को उठाते हुए कहा कि भाजपा की पहली उम्मीदवारों की सूची में तो 41 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, लेकिन 82 लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इसे एक आंकड़ों का सवाल मानकर उठाया और बताया कि इससे भाजपा में आंतरिक बवाल दिखाई दे रहा है।

इस विवाद के पीछे कई मुद्दे हैं, जैसे कि टिकट के लिए मनमानी का आरोप, पार्टी के विभागों के बीच आलोचना, और उम्मीदवारों की चयन में हो रही विवादित गतिविधियाँ। इसके अलावा, डोटासरा ने यह भी कहा कि भाजपा के आने वाले चुनाव अभियान में भ्रष्टाचार की ओर से आलोचना की जा सकती है।