विप्र फाउंडेशन के हजारो ब्राह्मणों द्वारा समाज के उत्थान पर चर्चा होगी। इससेपहले यह आयोजन मेहंदीपुर बालाजी में हुई थी। जिसमे भरतपुर संभाग के 20000 से अधिक विप्र सम्मलित हुए। इस महाकुम्भ में 30000 से ज्यादा विप्रो के जुटने का अनुमान है। विप्र समाज के दृश्टिकोण से यह आज तक का पहला ऐतिहासिक सम्मेलन है। विप्र समाज केजोन 1A के प्रदेश अध्यक्ष के. के शर्मा जी ने बताया कि इस महासंगम में 11 जिलों के हजारों की संख्या में ब्राह्मण जुटेंगे।
पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लड़ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारों की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या हैं यह जनता को बताना यह हैं. वास्तविक में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति हैं, जो किसी भी सत्ता को हिला कर रख सकती हैं. और इन सभी मुद्दों को निस्वार्थ उठाना और सदैव आम आदमी की सेवा में खड़े रहना हम जैसे पत्रकारों का कर्तव्य है
जय श्री महाकाल
राहुल शर्मा
प्रदेश प्रभारी
बीपीएस लाइव न्यूज
राजस्थान