3 दिन तक दिल्ली रहेगी बंद, मेट्रो में सफर करने वाले भी जान लें बड़ा अपडेट।

Preparations have been completed for the G 20 Summit in Delhi The government is working hard to organize the conference in the capital in a good way Due to VIP movement, there will be restrictions on many routes However, Delhiites will continue to ride the metro as the metro will not remain closed- Delhi91

3 दिन तक दिल्ली रहेगी बंद, मेट्रो में सफर करने वाले भी जान लें बड़ा अपडेट।
जी 20:- नई दिल्ली में मॉल, बाजार, स्कूल 3 दिन बंद रहेंगे। साथ ही यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

दिल्ली:- आप भी दिल्ली में रहते हैं या फिर यहां आना जाना होता है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। 3 दिन तक दिल्ली बंद रहने वाली है। नई दिल्ली के सभी बाजार और व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी।  वहीं दिल्ली मेट्रो को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। 

राजधानी दिल्ली में होने वाली जी-20 सम्मेलन से पहले सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आने से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर दफ्तर, स्कूल-कॉलेज तक बंद करने की तैयारी है।

जी-20 सम्मेलन के देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन तीन दिनों में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टियां रहेंगी। इसके साथ ही वीआईपी मूवमेंट (vip movement) वाली जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। दिल्ली वालों के लिए वैकल्पिक रास्तों की जानकारी पुलिस देगी।

7 सितंबर की रात से शुरू हो जाएगा प्रतिबंध।

जी-20 समिट के लिए जो ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, उसके अनुसार 7 तारीख की रात 12 बजे से नई दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों के आस-पास ट्रैफिक नियम लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही दिल्ली मे एंट्री दी जाएगी। अन्य सामान ला रहे वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि, दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं उन्हें दिल्ली से बाहर जाने दिया जाएगा।

बड़े पैमाने पर होगा वीआईपी मूवमेंट।

नई दिल्ली एरिया में बड़े पैमाने पर वीआईपी मूवमेंट हो रहा होगा, इसे देखते हुए 8 से 10 तारीख तक नई दिल्ली के सभी ऑफिस, मॉल्स और मार्केट आदि भी बंद रहेंगे। डीटीसी की बसों को भी नई दिल्ली से सटे दूसरे इलाकों से ही डायवर्ट या टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इंटरस्टेट बसें भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार पर ही टर्मिनेट कर दी जाएंगी। गुड़गांव की तरफ से आ रही हरियाणा और राजस्थान की इंटरस्टेट बसों को रजोकरी बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा  या उन्हे महरौली की तरफ भेज दिया जाएगा।

मेट्रो सेवा रहेगी जारी।

अच्छी खबर यह है कि इस दौरान दिल्ली मेट्रो कि सेवा जारी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस.एस. यादव ने लोगों से अपील की है कि, जी-20 समिट के दौरान वे आवागमन के लिए सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से सफर करें। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल जैसी जगहों पर जाने के लिए मेट्रो के इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। सुरक्षा इंतजामों के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है, लेकिन बाकी सारे मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे और सभी लाइनों पर मेट्रो चलेगी।

विदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए दिल्ली का ली मेरिडिन, इंपीरियल, मौर्या शेरेटन,  हयात, ओबेराय, ताज पैलेस, द ललित, शांग्री-ला, द लोधी, ग्रांड, ताज महल, क्‍लेरीजेज, द लीला, पुलमेन, जेडब्‍ल्‍यू मैरयिट और आईटीसी मौर्या शामिल है। वहीं कुछ मेहमानों को गुरुग्राम का लीला एम्‍ब‍ियंस और ओबेराय में ठ‍हराया जाएगा।