पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में गांधी जयन्ती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित
जखनिया गाजीपुर।।आज 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण, एन सी सी के समस्त कैडेट्स,एन एस एस के समस्त स्वयं सेवकों सहित सभी छात्र / छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में युद्ध स्तर पर परिसर की साफ सफाई की गयी
जखनिया गाजीपुर।।आज 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण, एन सी सी के समस्त कैडेट्स,एन एस एस के समस्त स्वयं सेवकों सहित सभी छात्र / छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में युद्ध स्तर पर परिसर की साफ सफाई की गयी तो वहीं 2 अक्टूबर के अवसर पर महात्मा गॉंधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया!! तत्पश्चात प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमे प्राध्यापकगण लोगों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के सम्बन्ध मे अपने विचार ब्यक्त किया !! गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी ने कहा कि आज के दिन हम सभी लोगों को गांधी जी एवंं शास्त्री जी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए
स्वच्छता, अहिंसा, आत्मनिर्भरता,भारतीयता के प्रति समर्पित भाव से संकल्प लेना होगा और यही गांधी जी एवं शास्त्री जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी !! उक्त कार्यक्रमों में डा सत्य प्रकाश सिंह, डा रमेश कुमार , डा शिवानन्द पांडेय, डा प्रकाश चन्द्र पटेल, डा संजय कुमार, डा सन्तोष यादव,डा राजेश केशरी , डा धनन्जय उपाध्याय ,डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा प्रदीप राय, डा विजय बहादुर यादव, डा सन्तोष मिश्रा , डा संजीव सिंह, डा विजय कन्नौजिया, डा धर्मेन्द्र मौर्या, डा शेष नाथ यादव, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा सौरभ मौर्या, डा विनय कुमार, डा सन्ध्या गुप्ता, डा जागृति गुप्ता, डा धर्मेन्द्र यादव,डा सुनिल सिंह,अश्विनी सिंह दीक्षित,डा ब्रजेश कुमार सिंह, डा जय प्रकाश सिंह, डा सर्वानन्द सिंह, डा मनोज सिंह, डा श्याम नारायण यादव,डा धनन्जय सिंह, डा संजय पांडेय, डा सुनिल सिंह गौतम, डा लालमणि सिंह, डा पारस नाथ यादव, डा सुभाष सिंह, डा उपेन्द्र नाथ दूबे,डा राम जी यादव,डा पवन सिंह, डा अखिलेश कुमार सिंह, डा राम आनन्द चौबे ,अमित सिंह,दिलीप सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र यादव , शेखावत अली,शशिकांत सिंह,श्री शिवराम,ओम प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, हेमराज सिंह, हरिकेश यादव, राम शब्द यादव, सिंह,श्याम नरायन कन्नौजिया, जितेन्द्र कुमार सिंह,श्री मती मंशा यादव , सिद्धार्थ सिंह,आशीष सिंह,
,जय प्रकाश यादव , अकबर अली,रवि कुमार,कुलदीप चौहान, रिजवान आदि सहित महाविद्यालय परिवार के सभी लोगों ने सक्रिय भागीदारी के अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन किया !!