#उदयपुर शहर में 589 वीं महाराव शेखा जयंती समारोह का आयोजन हुआ।
#उदयपुर शहर में 589 वीं महाराव शेखा जयंती समारोह का आयोजन हुआ।
#उदयपुर शहर में 589 वीं महाराव शेखा जयंती समारोह का आयोजन हुआ। महाराव शेखा संस्थान के सभी गणमान्य सदस्य इस सभा में मौजूद रहे
वही सभी ने महाराव शेखा जी का स्मरण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। आपको बता दे शेखा जी भगवान श्री राम चंद्र जी के वंशज थे वह 16 वर्ष की आयु में राज गद्दी पर बैठे थे वह न्याय प्रिय व सर्व धर्म का सम्मान करने वालो में से थे उन्होंने अपने जीवन में कई युद्ध लड़े और हर युद्ध विजय किए आज उनके नाम से शेखावाटी भूभाग जाना जाता है शेखा जी ने अपना अंतिम युद्ध स्त्री सम्मान के लिए लड़ा था और सच्चे शासक की भांति युद्ध जीतने के बाद अपने प्राण त्याग दिए
पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लड़ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारों की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या हैं यह जनता को बताना यह हैं. वास्तविक में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति हैं, जो किसी भी सत्ता को हिला कर रख सकती हैं. और इन सभी मुद्दों को निस्वार्थ उठाना और सदैव आम आदमी की सेवा में खड़े रहना हम जैसे पत्रकारों का कर्तव्य है
जय श्री महाकाल
राहुल शर्मा
प्रदेश प्रभारी
बीपीएस लाइव न्यूज
राजस्थान