जनपद वाराणसी में अमन पुरी कालोनी पहाड़ियां में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसा ए आम किया गया जिसमें अंजुमन सदा ए अमन का गठन किया गया
उसी अंजुमन सदा ए अमन के बैनर तले यह पहला प्रोगाम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में औलमा,और शायर ए नातखा आए कालोनी के छोटे छोटे बच्चों ने भी भाग लिया जिसमें उन्हें कमेटी के तरफ से सिलड और मेडल दिया गया
जनपद वाराणसी में अमन पुरी कालोनी पहाड़ियां में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसा ए आम किया गया जिसमें अंजुमन सदा ए अमन का गठन किया गया और उसी अंजुमन सदा ए अमन के बैनर तले यह पहला प्रोगाम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में औलमा,और शायर ए नातखा आए कालोनी के छोटे छोटे बच्चों ने भी भाग लिया जिसमें उन्हें कमेटी के तरफ से सिलड और मेडल दिया गया इस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कालोनी में गंगा जमुना तहज़ीब भी दिखाई दी दोनों समुदायों ने मिलकर इस कार्यक्रम को कामयाब किया जिसमें मौलाना जनाब आसिम रज़ा और जनाब शफी आलम साहब ने तकरीर बयान किया और पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर रोशनी डाला और उनके बताए रास्ते पर चल कर देश में अमन-चैन और शान्ति भाईचारा और देश की एकता पर बल दिया नातिया कलाम से महफ़िल गुलज़ार नजर आई बाद जुलूस में आए हुए सभी नबी के दीवानों को तबरूक टॉक्सीम किया गया सुबह कुरान ख्वानी कि तिलावत हुई और शाम को महफ़िल जलसा कायम हुआ यह पहला प्रोगाम बहुत ही शानदार तरीके से किया गया सभी कालोनी के लोगों ने सहयोग किया सभी कालोनी की गलियों को सजाया गया अंजुमन सदाए ए अमन के जनाब अमीर साहब ने आए हुए सभी औलमा को माला पहनाकर स्वागत किया और कमेटी के बाकी मेम्बर जाहिद अहमद, शाहिद अहमद, ज़ीशान अहमद, नदीम अहमद, अखलाक जलाली, ज़ावेद अहमद,शीराज़ अहमद, इमरान साहब, परवेज अहमद और मदन सोनकर,इन सभी मेम्बर्स ने भी अपना योगदान दिया है