माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे पर लटकी IT की तलवार

यूपी में अतीक अहमद के बाद मुख्तार अंसारी का परिवार सुर्खियों में है. अब एकाएक माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि पिता और बेटे से आयकर विभाग (IT) की टीम जेल में पूछताछ कर सकती है. 125 करोड़ की संपत्ति केस में उससे सच उगलवाए जा सकते हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर 50 हजार का इनाम बढ़ा दिया था. मुख्तार अंसारी 2021 से ही बांदा जेल में बंद है. मुख्तार पर यूपी के अलावा पंजाब में भी केस दर्ज है. 1987 में ठेके को लेकर मुख्तार पर पहली बार हत्या का आरोप लगा था. अपराध की दुनिया में मुख्तार की यह पहली बड़ी एंट्री थी. मुख्तार अंसारी पर अभी कुल 61 केस दर्ज हैं.

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे पर लटकी IT की तलवार