घोड़ागांव बिजली वितरण की टीम ने 3 लाख 96 हजार 640 यूनिट बिजली चोरी पकड़ी।

घोड़ागांव बिजली वितरण की  टीम ने 3 लाख 96 हजार 640 यूनिट बिजली चोरी पकड़ी।

 खेडले परमानंदसंवाददाता)__नेवासा तालुका के घोडेगांव में बिजली वितरण कंपनी की भरारी टीम ने पिछले तीन-चार महीने से घोडेगांव के चंदा, देवगांव, सोनई, घोडेगांव, वडाला के गांवों में बिजली चोरी की तलाशी अभियान शुरू किया है. 3 लाख 96 हजार 640 यूनिट पकड़ी गई। इसमें कुल ढाई सौ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बिजली चोरी करने वाली यूनिट से 54,85600 रुपये की बिजली चोरी हुई है। इसमें समझौता के तौर पर 9,17000 की राशि वसूल की गई। घोडेगांव के उप कार्यपालक अभियंता भाऊसाहेब बड़े ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.इससे बिजली चोरी पर व्यापक रोक लगेगी.लक्ष्मी शिंदे, सोनाई सहायक अभियंता प्रतीक सरोदे, घोडेगांव विजय खटाल, वडाला सहायक अभियंता आनंद किरपेकर, चंदा सहायक बिजली चोरी पकड़ने के इस अभियान में इंजीनियर राहुल मराठे व देवगांव सहायक अभियंता आदित्य पिंपलगांवकर ने सहयोग किया.

 

 अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी बिजली का नियमन करना चाहिए। इसके बाद बिजली चोरों पर कार्रवाई नहीं होगी।

 भाऊसाहेब बड़े।

 विषय। कार्यपालन यंत्री घोडेगांव। ]