भाई भाई सॉन्ग फेम अरविंद वेगड़ा के गीतों पर थिरके युवा |
भाई भाई सॉन्ग फेम अरविंद वेगड़ा के गीतों पर थिरके युवा |
भाई भाई सॉन्ग फेम अरविंद वेगड़ा ने उदयपुर सॉलिटेयर गार्डन में नियॉन रात्रि डांडिया रास में पहले दिन अपनी खास प्रस्तुति दी |
एंटरटेमेंट जर्नलिस्ट रोहित कोठारी ने बताया भाई भाई फेम अरविंद वेगड़ा ने जनता को अपने गानों पर थिरकने को मुजबूर किया | राउंड टेबल इंडिया द्वारा आयोजित 2 दिन के नियॉन रात्रि डांडिया रास में शरीक हुए अपने गुजराती एवं बॉलीवुड गानों से जनता को पहले दिन खूब नचाया | उनके भाई भाई सॉन्ग को गाते ही लोगो ने खूब डांस किया | इस इवेंट में महाआरती हुई जो अपने आप में देखने लायक थी | बॉलीवुड एवं गुजराती फोक सिंगर अरविंद वेगड़ा का भाई भाई सॉन्ग पूरी दुनिया में लोकप्रिय है |
पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लड़ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारों की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या हैं यह जनता को बताना यह हैं. वास्तविक में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति हैं, जो किसी भी सत्ता को हिला कर रख सकती हैं. और इन सभी मुद्दों को निस्वार्थ उठाना और सदैव आम आदमी की सेवा में खड़े रहना हम जैसे पत्रकारों का कर्तव्य है
जय श्री महाकाल
राहुल शर्मा
प्रदेश प्रभारी
बीपीएस लाइव न्यूज
राजस्थान