श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही उनके एक जन्म नहीं अपितु कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है.... पंडित श्री संतोष शास्त्रीजी
श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही उनके एक जन्म नहीं अपितु कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है.... पंडित श्री संतोष शास्त्रीजी
(प्रतिनिधि - वाहिद शेख)
नागपुर : भागवत की कथा अर्थात भगवान की कथा तो है ही पर भगवान की कथा बिना भक्तो की कथा के अधूरी है ।
इसलिए हर शास्त्र में पुराण में भगवान की कथा के साथ साथ भक्तो की कथा भी आती है ।
नवधा भक्ति में सबसे पहली भक्ति श्रवण ही है ।
जो हम कानो से सुनते है वही हमारे ह्रदय में प्रवेश करता है, और फिर वही हम बोलते है ।
यदि हम कथा सुनते है तो मुख से कथा ही निकलेगी ।
श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है , इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए ।
इसके अलावा रोग-शोक , पारिवारिक अशांति दूर करने , आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है ।
इसी के चलते नागपुर शहर में नदंनवन स्थित नेहरू नगर के हनुमान मंदिर प्रागंण में 15 नवंबर (मंगलवार) को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया ।
कथावाचक पंडित श्री संतोष शास्त्रीजी के सुमधुर वाणी ने कथा में उपस्थित भक्तो का मन मोह लिया ।
कथावाचक पंडित शास्त्रीजी ने कथा प्रसार करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही उनके एक जन्म नहीं अपितु कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है ।और जो भी भक्त भागवत कथा जाकर कही भी सुनता है तो उसका कल्याण अवश्य होता है ।
स्व. श्रीमती राजकुमारी गुप्ता की स्मृति में इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है ।
नंदनवन स्थित नेहरू नगर हनुमान मंदिर के प्रांगण में पंडित श्री संतोष शास्त्रीजी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के व्यासपीठ पर विराज मान होकर अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भागवत कथा ज्ञान से मंत्रमुग्ध कर दिया ।
गौरतलब है की शुक्रवार ११ नवंबर को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ था।
उपस्थित श्रद्धालुओं को पंडित श्री संतोष शास्त्रीजी ने बताया कि यदि उन्हें आंतरिक शांति चाहिए तो अपने कर्तव्य को सदा ही शुद्ध मन से करने की चेष्टा रखनी चाहिए।
कथा में नेहरू नगर के सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन सुधीर गुप्ता एव्ं समस्त गुप्ता परिवार द्वारा किया गया है ।