तेज गेंदबाज ध्रुव शक्तिकांत पिसे ने चमकाया के. जॉन स्कूल का नाम ।
तेज गेंदबाज ध्रुव शक्तिकांत पिसे ने चमकाया के. जॉन स्कूल का नाम .
Delhi 91 Bps live news network
सावनेर:(दि.3 फरवरी) शहर स्थित के.जॉन. स्कूल का विधार्थी ध्रुव शक्तिकांत पिसे का हालही मे विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में चयन के साथ अंडर 14 में तेज गेंदबाज के रूप में नाम शामिल हुआ । जिसके चलते के.जॉन. स्कूल के मुख्याध्यापक और शिक्षको ने ध्रुव पिसे का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए ध्रुव पिसे को आगामी विदर्भ लीग मॅच के लिए शुभकामनाएं दी ।
मॅच 23 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी 2024 तक रायपुर में खेला जाएगा ।
2 फरवरी शुक्रवार को हुए मॅच के दौरान विदर्भ के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने अपनी शानदार खेल का प्रदर्शन कर राजस्थान टीम को धूल चटाकर अंडर 14 राजसिंह डुंगरपुर ट्रॉफी के फाइनल में अपना नाम दर्ज कर लिया ।
रायपूर के आरडीसीए मैदान मे खेले गये 2 दिवसीय सेमीफाइनल मॅच में विदर्भ के खिलाड़ियों ने पहले ही दिन राजस्थान को 68.2 ओवर में 137 रन पर आउट कर दिया ।अब विदर्भ बल्लेबाज और गेंदबाज फाइनल में यूपी से टकराएंगे , जो 4 फरवरी से 6 फरवरी तक तीन दिवसीय मॅच होंगा ।
सावनेर शहर में खेल का मैदान ना होने के बावजूद ध्रुव पिसे का आत्मबल और क्रिकेट क्षेत्र में रुचि रखकर एक अलग पहचान बनाने की जिद के साथ ही ध्रुव के पिता शक्तिकांत पिसे द्वारा उसे प्रेरित कर आज ध्रुव इस मुकाम पर पहुंचा है ।