*समर्पण फाउंडेशन व्दारा शिव छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती सुभ अवसर कलासुष्टी चित्रकला स्पर्धा उत्सा का आयोजन*
सावनेर
समर्पण फाउंडेशन व्दारा शिव छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती सुभ अवसर कलासुष्टी चित्रकला स्पर्धा उत्सा का आयोजन* BPS Live News network
नागपूर:- सावनेर नगरीत मे आज दि.२६/२/२०२३ को शिव छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती के सुभ अवसर समर्पण फाउंडेशन व वित्तेश्वर निधी बैकं लिमिटेड सावनेर तालुक्यांस्तरीय चित्रकला स्पर्धा कलासुष्टी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के व्दुतीय वर्ष मे सावनेर तालुका के कुल ९५ स्पर्धा कोने हिस्सा लिया. युग पर्वतक हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक शिव छत्रपती शिवाजी महाराज के जयंती के मोके पर समर्पण फाउंडेशन व वित्तेश्वर निधी बैकं लिमिटेड सावनेर के चित्रकला विषय जैसे अपनी संस्कृती,जय जवान जय किसान,शिव छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवनगौरव , मेरा स्कूल,मेरा प्रस्नल खेल,मेरे आजी आजोबा,अपना गाव व मेरे कल्पनेतील कोलार नदी पर ९०मिटोमे चित्र निकाले गये कार्यक्रम के आदेश डॉ .आशिष चांडक सप्रसिद्ध बालरोग तज्ज्ञ अध्यक्ष आय. एम. ऐ ने शिव छत्रपती शिवाजी महाराज का चित्रकार कां वर्णन किया जैसे हमारे समाज मे. स्वातंत्रता, उच्च चरित्र व स्त्री समान के रंग भरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथी परीक्षका डॉ . स्नेहा लिमये इन्होने हर व्यक्ती अपने आपको चित्रकला के द्वारा अभिव्यक्त कर सकता है और चित्रकारिता को केवल पैसे कमाने के उद्देश से न देखते हुए स्वातंत्र्य तौर पर देखना चाहिऐ यह सुझाव पालको को दिया .ओर चित्रकरीता के विषय पे मागदर्शन कीया प्रमुख उपस्थित श्री भाक्उ गोतमारे सामाजिक कार्यकर्ते ने शिव छत्रपती शिवाजी महाराज के आदर्श को जिवन हे उतारने की ओर सर किसी के जीवन मे एक सच्चा मित्र होना चाहिये. इस कार्यक्रम में बाल गट वय वर्ष १५तक के प्रथम पुरस्कार कु.राधा नरेंद्र बघेकर द्वितीय पुरस्कार अवरव्ह अटावकर व तृतीय पुरस्कार तन्मय बोंडे को मिला इसी प्रकार किसोरी गट वय वर्ष १५से २५के स्पर्धाको मे प्रथम पुरस्कार कु. राहुल गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार आदित्य वाघमारे व तृतीय पुरस्कार कु.सुखदा देशपांडे को मिला खुले गट वय वर्ष २५से उपर प्रथम पुरस्कार श्री रवींद्र मेश्राम द्वितीय पुरस्कार कुमारी मेघा बागडे व तुती तृतीय पुरस्कार सौ स्मिता उमरकर को मिला ओर समर्पण फाउंडेशन सावनेर अध्यक्ष अँड अभिषेक मुलमुले ने युवाओ के मानसिक ओर वैयक्तिक वीकास, विद्यार्थिनी गौरव व कोलार पुनरर्जीवन अभियान के यशस्वीता के लीये फाउंडेशन द्वारा किये जाने वाले प्रयासो का वर्णन किया इस कार्यक्रम के सभी मान्यवर डॉ.नितीन पडोळे,विलास मानकर,सचीव श्री. कुलभुषन नवधिगे, श्री .विनोद बांगडे, श्री मदन मगळे, श्री प्रवीणजी नारेकर , डॉ.राहुल दाते सभी शिक्षण ने अथग परिश्रम लिया