*भूमिपुत्र अंकित दादा राहंगडाले इनकी "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना" के नागपुर शहर उपाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति*

नागपूर

*भूमिपुत्र अंकित दादा राहंगडाले इनकी "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना" के नागपुर शहर उपाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति*

*भूमिपुत्र अंकित दादा राहंगडा ले इनकी "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना" के नागपुर शहर उपाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति*               BPS Live News nagapur                                   नागपूर:-सम्राट फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने तत्प्रचात 3 साल के अथक परिश्रम जनक प्रयास के बाद अंकित दादा की श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है,, गणराज्यदिनी मा, श्री,अर्जुन सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष

महाराष्ट्र और पवन सिंह जी नागपुर जिल्हाध्यक्ष इन्होंने 26 जनवरी 2023 को सम्राट फाउंडेशन के कार्य के 7 राज्य में राज करने वाले सम्राट फाउंडेशन भारत संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इनके कार्य और परिश्रम को देखते इनकी नियुक्ति की गई और इन्हे बधाई दी उन्होंने वादा किया की हम हर गरीब जरूरतमंद क्षत्रियों के साथ खड़े होंगे,,,,, जाहिर आवाहन अंकित दादा का ,आप का हाथ मेरे हाथ में दीजिए मैं किसी के पैर पड़ने की जरूरत पड़ने नही दूंगा वचन देता हु,,, मेरा व्यवसाय चालू रहते में समाजकारण में आने का एकच कारण था की हम सिस्टम के बाहर रहकर लोगो के काम कर शकते है और मैं करता हु तो सिस्टम में आकर यही लोगो का सभी गरीब मजदूर लोगो का पूरे ताकद से कार्य कर शकता हु इसलिए सभी जाती के समाज के माध्यम से समाजकारण करने का प्रयास कर रहा हु,,, सिस्टम में मैं आ गया हु पर सिस्टम में आते वक्त बहुत लोग मुझे नीचे लाने का प्रयास करेंगे,, मेरा आवाज दबाने का प्रयत्न करेंगे , मुझे बदनाम करेंगे मेरी निंदा करेंगे ,मुझे कमी लेखेंगे पर आपको बताता हु की मैं संतो और महापुरुष के विचार पर जगनेवाला व्यक्ति हु कोई भी ,, कुछ भी,, करे तब भी मैं मेरा आवाज बंद होने नही दूंगा आप लोगो को आपका हक और अधिकार दिलाकर रहूंगा और आखिरी तक आप सभी सर्व सामान्य लोगोके हित और अधिकार की लिए लड़ता रहूंगा झटते रहूंगा इतना ही नहीं आप जैसे महान गुरुवर्य आप लोगो के आशीर्वाद से बताता हु,,,,,,