सोनई पुलिस थाना क्षेत्र में एक ही दिन में हुई पांच घटनाओं में छह लोगों की मौत

सोनई पुलिस थाना क्षेत्र में एक ही दिन में हुई पांच घटनाओं में छह लोगों की मौत

सोनई प्रतिनिधी

दिल देहला देने वाली घटना

 नेवासा तहसिल के सोनई के लिए बुधवार का दिन काला रहा. बुधवार को सोनई पुलिस थाना क्षेत्र की पांच विभिन्न्ं घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी.इसमे दो महिला,तीन लडकीया और एक पुरूष की मौत हो गयी.

 

एक बैंक की टेलीफोन और इंटरनेट के केबल का काम करते समय बीएसएनएल के कर्मचारी बाबासाहब त्रिंबक खोसे, (उम्र 42) को बिजली का झटका लगने से उनकी मृत्यु हो गई. सोनई थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

 

 

 दूसरी घटना दोपहर में सोनई के बालाजी नगर में हुई.कपड़े सुखाने के लिए डालते समय करंट लगने से निर्मला रमेश कुसलकर (40 वर्ष) व निकिता अमोल ननवरे (22 वर्ष निवासी बालाजी नगर, सोनई) इन मा-बेटी की मौत हो गयी.

 

 

 पिछले दो-तीन दिनों से लापता लड़की रुनाली संजय घोरपड़े का शव सोनई के कुएं में मिला.घर से लापता होने के कारण परिजनों ने सोनई थाने में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया था.हालांकि, बुधवार को रुनाली का शव गांव के एक कुएं में तैरता हुआ मिला.

 इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

 

सोनई के माधव बाबा चौक में रहने वाली 16 वर्षीय सोनम पोपट पवार की प्लेट लेट की कमी से मौत हो गई.

 

पाचवी घटना नेवासा तहसील के कौठा गाव मे हुई.

सोनाली सुनील जावले (उम्र 19) कौठा इस लडकीने की बुधवार 14 दिसंबर की शाम जहरीली दवा खाई थी. उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई.

 

 हालांकि इस पूरे घटना से सोनई पुलिस देर रात तक काम करते दिखाई दिये.इससे पुलिस को काफी भागम-भाग करनी पडी.