महिमा बहुउद्देशिय संस्था द्वारा मकर संक्रांती के अवसर पर किया गया जनजागृती कार्यक्रम ।

महिमा बहुउद्देशिय संस्था द्वारा मकर संक्रांती के अवसर पर   किया गया  जनजागृती कार्यक्रम ।
महिमा बहुउद्देशिय संस्था द्वारा मकर संक्रांती के अवसर पर   किया गया  जनजागृती कार्यक्रम ।

महिमा बहुउद्देशिय संस्था द्वारा मकर संक्रांती के अवसर पर किया गया जनजागृती कार्यक्रम ।

ब्यूरो रिपोर्टर- वाहिद शेख

नागपुर : हिंदू धर्म में मकर संक्रांति यानि खिचड़ी के त्योहार को बेहद खास माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होता है. मकर संक्रांति के दिन गुड़ और तिल के दान का विशेष महत्व माना जाता है.

मकर संक्रांति पर देश के कई शहरों में पतंग उड़ाने की परंपरा है. इस अवसर पर बाज़ार से लेकर आसमान तक रंग बिरंगे पतंगों से सजे नज़र आते हैं. 

इस त्योहार को मद्देनजर रखते हुए नागपुर शहर में भी मकर संक्रांति के दिन आसमान में पतंगों की धूम देखने को मिली ।

महिमा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था-नागपुर द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शीतल पाटिल इनके नेतृत्व में पतंग पर सामाजिक संदेश देते हुए घर घर जाकर पतंगों का वितरण किया गया । 

बाल विवाह को रोकने , पानी की बचत , सर्व शिक्षा अभियान , बच्चो की तस्करी तथा नायलॉन मांजे का बहिष्कार संबंधी संदेश अंकित कर घर -घर जाकर जनजागृति की गई ।

इस कार्यक्रम में बच्चो समेत माताओं ने भी उत्त्साहित होकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । साथ ही महिमा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष शीतल पाटिल , उपाध्यक्ष शामला नायडू , वॉलिंटियर महिमा पाटिल , समीक्षा वालके , प्रथमेश हिरणवार आदि मान्यवरो ने सहयोग किया ।

इसी के साथ महिमा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की ओर से दिनांक 22/01/2023 को  मेकअप सेमिनार का आयोजन किया गया है । इस सेमिनार में भाग लेनेवाले सदस्यों को संस्था की और से प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा । सेमिनार की अधिक जानकारी के लिए संस्था अध्यक्ष शीतल पाटिल से संपर्क करे । ऐसा अनुरोध संस्था अध्यक्ष ने सेमिनार में भाग लेने वाले सदस्यों एवं महिलाओं से किया है ।