सावनेर तहसील में कब रुकेगा दुर्घटनाओं का सिलसिला ।

सावनेर तहसील में कब रुकेगा दुर्घटनाओं का  सिलसिला ।

सावनेर तहसील में कब रुकेगा दुर्घटनाओं का सिलसिला

Delhi91bpslivenews network 

सावनेर : (दि.27 मई)  वाहन से संबंधित मुद्दे को लेकर देश में केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर मोटर वाहन कानून को संशोधित कर जनता को होनेवाली परेशानियों को कम करने तथा होनेवाली असुविधा से बचने के लिए व नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश स्थानीय शासन -प्रशासन को दिए जाते हैै जिस वजह से संबंधित यातायात पोलिस विभाग कार्यवाही भी करती है । लेकिन कुछ नासमझ लोगों को पुलिस कार्यवाही का कोई डर ना होने की वजह से तथा अपने मनमौजी रवय्ये के चलते सामने की ओर से आ रहे वाहन चालक के लिए परेशानी का सबब बन जाते है ।

इस वजह से आजकल सावनेर शहर तथा तहसील अंतर्गत आनेवाले गांव के मार्गो पर होनेवाले दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है ।

सावनेर शहर तथा आसपास के गावो में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना , विरुद्ध दिशा से वाहन चलाना तथा अत्याधिक गति (ओव्हर स्पीड) की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है । जिसमे ज्यादातर लोगों को अपनी जान गवाना पड़ रहा है तो कही गंभीर जख्मि लोगो का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है ।

राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल मदद नहीं मिल पाती है। हाईवे पर होने वाले हादसों में घायलों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हितेश बंसोड 'मृत्युंजय दूत' देवदूत बनकर काम कर रहे हैं। गंभीर रूप से घायलों को मृत्युंजय दूत की त्वरित सहायता के कारण कई लोगों की जान बचाई गई है।

एैसी परिस्थिति में रास्तों पर बेघर , लावारिस तथा मानसिक तौर पर बीमार भटकते जखमी लोगो की मदद तथा उनके पुनर्वसन के लिए कार्य करनेवाली सावनेर शहर स्थित एकमेव संस्था हितज्योति फाउंडेशन के मुख्य संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता हितेश बंसोड़ एवं उनकी टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में निशुल्क एंबुलेंस लेकर समय पर पहुंचने के लिए तथा अविलंब आपातकालीन सेवा देकर कई लोगो की जान बचाने के साथ-साथ मृत्युंजय दूत होने का गौरव भी प्राप्त हुआ हैं ।

यातायात विभाग द्वारा रास्ता सुरक्षा अभियान तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के बाद भी दुर्घटना का तांडव आए दिन देखने को मिल रहा है ।

सामाजिक कार्यकर्ता हितेश बंसोड ने वाहनचालकों से अपील की है की सड़क दुर्घटना से बचने के लिए रखें इन 8 बातों का ख़्याल ????

1) नींद में गाड़ी ना चलाएं ...

2) गति पर हो नियंत्रण ...

3) लाइट्स का रखें ध्यान ...

4) टायर का रखें ख़्याल ...

5) ब्रेक्स सही से काम कर रहे हैं या नहीं? ...

6) नशे में ड्राइविंग ना करें ...

7) वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें ...

8) टेक ओवर करते समय सतर्क रहें ।

सावनेर शहर तथा आसपास के गांव को लगकर महामार्ग में होनेवाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्थानीय यातायात पुलिस द्वारा अब कड़ी कार्यवाही की जरूरत है । जिसमे वाहन चलाते समय वाहन का अत्यधिक वेग , वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना , शराब पीकर वाहन चलाना , बिना हेलमेट वाहन चलाना , एक हाथ से वाहन चलाना और दूसरे हाथ से मोबाइल पर बात करना इत्यादि शामिल है ।

सावनेर शहर में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना आम बात हो गई है

यातायात नियमों का उलंघन करनेवालो पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा समय पर निरंतर करवाई होती रही तो भविष्य में रास्तों एवं महामार्ग पर होनेवाली दुर्घटनाओं को कुछ हद तक कम किया जा सकता है । 

साथ ही सावनेर शहर में सीसीटीवी कैमरे तथा मुख्य चौराहो पर सिग्नल और महामार्ग पर सोलर से चलनेवाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तो दुर्घटनाओं पर अंकुश तो लगेगा । साथही अपराधिक गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर होंगी । एैसी मांग सावनेरवासियो ने प्रशासन से की है ।