गुरुवार को देश भर मे लोकसभा का चुनावी शोर थम गया ।
गुरुवार को देश भर मे लोकसभा का चुनावी शोर थम गया ।
( dhelhi91- बीपीएस लाइव न्यूज ब्यूरो)
1 जून को अंतिम वोटिंग
पूरे विश्व की निगाहे 4 जून को भारत के लोकसभा चुनाव के आने वाले नतीजों पर है । आम चुनावों की घोषणा के साथ ही 16 मार्च से देश भर में शुरू हुआ चुनावी शोर अब गुरुवार की शाम यानी 30 मई को शाम पांच बजे से थम गया है । इसके साथ लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार भी समाप्त हो गया। जिसके लिए एक जून को मतदान होना है। इस दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए मतदान होगा । आखिरी चरण में कुल 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं ।
अंतिम चरण के इस चुनाव में जिन प्रमुख सीटों पर मतदान है , उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है । इसके साथ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट , जहां से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मैदान में है और बिहार की पाटलिपुत्र सीट भी शामिल है । जहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव मैदान में है। इस बीच सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी ताकत झोंक दी है । भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रखा था । अंतिम चरण का यह चुनाव वैसे भी भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन और कांग्रेस की अगुवाई वाले में आइएनडीआइए गठबंधन दोनों के लिए ही काफी अहम है। सभी इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है। गौरतलब है कि सात चरणों के लोकसभा चुनाव की शुरूआत वैसे तो 16 मार्च को चुनावों की घोषणा के साथ ही हुई थी, जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण के मतदान सात मई को, चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को, पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को और छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को हुआ था । और आख़िरी चरण एक जून को है और नतीजे 4 जून को आएगे ।