महाराष्ट्र SSC दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का किया गया सत्कार ।

महाराष्ट्र SSC दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का किया गया सत्कार ।

महाराष्ट्र SSC दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का किया गया सत्कार

प्रतिनिधि- वाहिद शेख

सावनेर : (2 जून) हाल ही में 27 मई को घोषित हुए महाराष्ट्र SSC दसवीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजों में अच्छे प्रतिशतो से उत्तीर्ण हुए मुस्लिम बच्चो का का सत्कार राहत फाउंडेशन सावनेर इनके द्वारा किया गया । 

शिजान असलम खान 96.60%

अरहम अय्यूब खान 89.80%

वाहिद साजिद शेख 86%

दरक्शा शराफत हुसैन अंसारी 80.80%

आमीन अताऊर्रह्मान फारुकी 70.80%

फरहान आसिफ शेख 70% 

उपरोक्त, उतीर्ण मुस्लिम विद्यार्थियों के नाम है ।

सावनेर शहर की सामाजिक संस्था राहत फाउंडेशन द्वारा तथा जामा मस्जिद कमेटी सावनेर इनकी ओर से सभी उतीर्ण मुस्लिम विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर इनका स्वागत - सत्कार किया गया तथा इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई ।

मुस्लिम समाज में बेटियो को कम शिक्षित होने का ताना रूढ़िवादी परंपरा से चला आ रहा है । इस बात को दरकिनार करते हुए दरक्शा अंसारी ने शिक्षा का पहला महत्वपूर्ण पायदान चढ़कर अपने परिवार का नाम रोशन तो किया है साथ में समाज और शहर को गौरवान्वित भी किया है । आज के बदलते आधुनिक युग में मुस्लिम बेटियो को सशक्त करने के लिए शिक्षित करना आवश्यक है। बिना शिक्षित हुए न तो बेटियां अपने हक को समझ सकेंगीं, न आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो पाएंगी । इसी बात को मद्देनजर रखते हुए जामा मस्जिद सावनेर के मौलाना शराफत हुसैन अंसारी जी ने अपने तीनो बेटियो की शिक्षा पर हमेशा से ही जोर दिया है जिसका फायदा आज उन्हें अपनी बेटी दरक्शा अंसारी के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 80.80% अंक प्राप्त करके हुआ ।  ऐसा प्रतिपादन राहत फाउंडेशन के सचिव शकील झेडिया इन्होंने अपने भाषण में दिया ।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक सेल प्रदेश उपाध्यक्ष सादिकभाई शेख , शाहरुख शेख , शकील झेडिया , माजी नगरसेवक शफीक सय्यद , अनीस ईसराइल शेख , वाहिद शौकत शेख , कमरूद्दीन अली शेख , डॉ. साजिद वहाब खान , मौलाना शराफत हुसैन , मुश्ताक शेख , असलम खान , शमीम कुरेशी , अकरम शेख , जाबिर शेख , रहीमुद्दीन सय्यद , सादिक शेख (ठेकेदार) आदि लोग उपस्थित थे ।