अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत ।*

सावनेर

अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत ।*              BPSLIVE NEWS NETWORK                               

नागपुर-महाराष्ट्र के नागपूर जिला अंतर्गत आनेवाले सावनेर-पांढुर्ना मार्ग पर हेटी(सुरला) गांव के समीप अज्ञात कार की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई ।

 संवादाता सुनील सोमकुवर को स्थानीय किसान तथा घटना स्थल पर जमा भीड़ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सावनेर क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में जंगली सुवर तथा वन्यजीवों से होनेवाले नुकसान के बारे में स्थानीय पीड़ित किसानों ने अवगत कराया लेकिन वन विभाग के कुंभकर्ण रवय्यो से समस्या जस की तस बनी हुई हैं।

किसानों की खेती महामार्ग को लगकर होनी की वजह अक्सर वन्यजीव सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो जाते है ।पानी व शिकार के तलाश में वन्यजीव सड़क पार करने की जद्दोजहद में एक तेंदुए को अपनी जान गवाना पड़ा ।

 तेंदुए को किसी अज्ञात कार चालक ने बड़ी ही बेरहमी से टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गया ।

जबकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी होने और वाहन की जांच किए बगैर ही सिर्फ धन उगाही का जरिया ये पुलिस चौकी बनी हुई है , ऐसा नागरिक का कहना है। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी की तेंदुआ उछलकर झाड़ियों में गिरकर मर गया जब राहगीरी को घटनास्थल से आतेजाते समय बदबू आने लगी तो मामला उजागर हुआ । 

कार चालक ने कब टक्कर मारी किसी को कुछ नही पता ।

मृत तेंदुए के शव की सूचना मिलने के बाद हेती(सुरला) गांव के पुलिस पाटिल अखिलेशसिंह गहरवार ने फोन पर वन रक्षक पंकज लामसे को सूचना दी.

  राहत कार्य में हितज्योति आधार फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक भगत, अभिषेक सतपुते, आकाश अनंतवार आदि मौजूद रहे।