सावनेर शहर की तैयबा फातिमा , शिब्रा और आयशा का सुयश

सावनेर शहर  की  तैयबा फातिमा , शिब्रा और आयशा  का सुयश

सावनेर शहर की तैयबा फातिमा , शिब्रा और आयशा का सुयश ।

Delhi 91bpslivenewsnetwork

सावनेर :( दिं.16 मई) हाल ही में हुए दसवीं कक्षा के नतीजों में सावनेर शहर की अनेकों विद्यार्थियों ने अपना कौशल और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए दसवीं कक्षा में अच्छे प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने परिवार का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही अपने शहर और समाज को भी गौरवान्वित किया है । 

सावनेर तहसील अंतर्गत आनेवाले अजनी ग्राम स्थित सारस्वत सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीबीएसई ) के दसवीं कक्षा की छात्रा शिब्रा अफजल सौदागर ने 90.60% , आयशा अश्फाक फारूकी ने 87.20% तथा भवन्स विद्यालय (सीबीएसई ) की तयबा फातिमा शफीक सय्यद ने 91% अंक लेकर दसवीं उतीर्ण कर अपने माता- पिता व परिवार का नाम रोशन तो किया है ।

साथ ही शहर और  समाज  को भी गौरवान्वित किया है ।

 इस आधुनिक युग के बदलते परिवेश में मोबाइल की आदतों की वजह से ज्यादातर विद्यार्थीयो का पढ़ाई पर दुष्परिणाम पड़ रहा है जिस कारण बहुत से विद्यार्थियों का पढ़ाई पर से ध्यान भटकना आम बात हो गई है ।

लेकिन शिब्रा , आयशा और तैयबा फातिमा  जैसे अनेकों विद्यार्थियों ने इस बात को दरकिनार करते हुए अपनी मेहनत और लगन का परिचय देते हुए अच्छे प्रतिशत अंकों से दसवीं ऊतीर्ण किया ।

शिब्रा ने कहा की मोबाइल का उपयोग किस प्रकार से करना है ये अपनेआप पर निर्भर है , सकारात्मक सोच के साथ अगर मोबाइल का सही उपयोग किया जाए तो आपके पढ़ने के रुचि दोगुना बढ़ जाती है । 

साथ ही परिवार की मदद और गुरुजनों के मार्गदर्शन के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता ।

 शिब्रा , आयशा , तैयबा फातिमा  ने अपने पढ़ाई का सारा श्रेय अपने परिवार और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है । इन्हे हमेशा से ही पढ़ाई में रुचि होने की वजह से आज वो इस मुकाम पर पहुंची है । 

शिब्रा अफजल सौदागर इन्हे उनके निवासस्थान में समाज के लोगो द्वारा शुभकामनाएं और उज्वल भविष्य के लिए बधाई दी गई । इस अवसर पर मंसूरी वेल्फेयर ऑर्गेनैजेशन तथा राहत फाउंडेशन के पदाधिकारी शाहरुख शेख , शकील झेडिया , रफीक शाह , मौलाना शराफत हुसैन , मुश्ताक अहमद शेख , सलीम पठान तथा सिबरा के माता-पिता उपस्थित थे ।