वाह! रे मनरेगा कर्मी! खुद आमरण अनशन पर बैठे हुए, पत्नी को जल पिला कर तोडा करवा चौथ का व्रत.
महाराष्ट्र में मनरेगा के तहत ग्रामपंचायत स्तर पर काम करने वाले ग्राम रोजगार सेवकों को मॅनडेज के आधार पर कमीशन दिया जाता है,पर पिछले सात आठ महीनों से ग्रामपंचायत से मानदेय न मिलने के कारण से महाराष्ट्र राज्य ग्राम रोजगार सेवक संघटन रजि नंबर एन जी पी के राज्य मिडिया प्रभारी सोनी शर्मा पिछले ३० अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे है, ऐसे में आज पत्नियां करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है, पर अनशन पर बैठे हुए ग्राम रोजगार सेवक सोनी शर्मा ने पत्नी को जल पिला कर करवा चौथ का व्रत छुड़वाया और खुद बिना अन्न बिना जल के आज तीसरे दिन लगातार आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
मनरेगा के तहत देश के अन्य राज्यों में हर महीने निश्चित मानदेय दिया जाता है, पर महाराष्ट्र में सात सात महीनों तक ग्रामपंचायतों से ग्राम रोजगार सेवकों को कमीशन वाला मानदेय भी नहीं दिया जाता, क्या जिम्मेदारी तय हो सकती है,पर कौन करेगा जिम्मेदार शक्स को दंडीत,कौन करेगा कार्यवाही समय तय करेगा,या फिर इन्सानियत।
महाराष्ट्र सरकार का मौन, महाराष्ट्र मे काम कर रहे मनरेगा कर्मियों को लेकर डुबेगा।