सावनेर मे हर्शोल्लास से मनाई गयी ईद ।

सावनेर मे हर्शोल्लास से मनाई गयी ईद ।

Bpslivenews.network

प्रतिनिधि- वाहिदशेख

सावनेर - दि.10 , शहर में ईद-उल-अज़हा का पर्व रविवार को बडे ही शांतीपुर्वक ढंग से व हर्षोल्लास के साथ कुर्बानी का त्योहार बकरीद मनाया गया।

रविवार सुबह से ही मुस्लिम लोग फिजा में इत्र की खुशबू बिखेरते मस्जिदों की ओर कूच करने लगे।

शहर के थानेदार मारुति मूलक के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। मस्जिद में नमाज अता करने आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे।

 मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की विशेष नमाज अकीदत के साथ अदा की और भारतवासियो के लिये अमन, उन्नति, खुशी, समृद्धि तथा सलामती की दुआएं मागी। 

सावनेर शहर की (बडी )जामा मस्जिद कमेटी ने क्षेत्र के आमदार माननीय सुनीलबाबू केदार उन्हे पुष्पुच्छ देकर ईद की मुबारकबाद पेश की और साथ मे उपस्थित मुस्लिम बंधुओं को दिली मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर जनाब अकरम शेख , नाजिम शेख ,दिलावर भाई , सागीर शेख(छोटू हाजी), बब्बुभाई पेपरवाले , आसिफ शेख , सोहेल शेख , शारूख शेख , जाबिर शेख ,शमीम कुरैशी , समाजसेवी शफीक सैय्यद , पवन जैसवाल , गोपाल घटे , अधिवक्ता पांडे , प्रशांत ठाकरे कमेटी के पदाधिकारी और मुस्लिम बंधु भारी संख्या मे उपस्थित थे ।

उसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद भी दी।  

उसी तरह चिचपुरा स्थित शाही मस्जिद कमेटी ने भी वहा के इमाम के साथ क्षेत्र के विधायक माननीय सुनीलबाबू केदार इनका इस्तकबाल कर उन्हे ईद की मुबारकबाद पेश की ।

इस दौरान क्षेत्र के आमदार सुनीलबाबू केदार इन्होंने मुस्लिम बंधुओ को गले मिलकर बकरीद की तहे दिल से मुबारकबाद पेश की ।

इस अवसर पर शाही मस्जिद के अध्यक्ष जनाब महेबुब शाह ,अहमद शाह , महमूद शाह , रहमान शाह , कलाम शेख , नबी सेठ , इमरान शाह , समाजसेवी सादिक भाई शेख , पवन जैसवाल , गोपाल घटे , साहेबराव विरखरे , प्रशांत ठाकरे , अधिवक्ता पांडे , गोपाल घटे , हाफिज शाह , मस्जिद कमेटी के समस्त पदाधिकारी , सदस्य और शहर के सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे । 

शहर के समाजसेवी जनाब सागिर शेख (छोटू हाजी ) इनका कुर्बानी का बकरा बना चर्चा का विषय!!

छोटू हाजी इन्होंने ईद में कुर्बानी के लिए मध्यप्रदेश से बकरा खरीदकर लाया , लेकिन जब उन्होंने उक्त बकरे को खरीदकर शहर में घर पर लाया गया तो उस समय उन्होंने बारीकी से उस बकरे को नही देखा ।

दूसरे दिन बकरे की साफसफाई के दौरान जब बकरे के मालिक (छोटू हाजी) की नजर बकरे के दाएं कान के ऊपर बनी हुई आकृति पर गई तो ध्यान से देखने पर उन्हे लगा की ये कोई मामूली आकृति नही है बल्कि ये एक नाम है जो अल्लाह का नाम है ऐसा उन्हे प्रतीत हुआ उसी प्रकार बाएं कान पर भी एक आकृति थी जो मोहम्मद ऐसा निशान प्रतीत हो रहा था ।

मुस्लिम समाज में दोनो नाम ( अल्लाह और मुहम्मद) का सबसे बड़ा महत्व होने के कारण संबंधित बकरा असाधारण और विशेष माना जाने लगा ।

बकरे को देखने आसपास के लोग व स्थानीय शहर के लोगो का हुजूम छोटू हाजी इनके निवास स्थान पर उमड़ने लगा ।

परम्पराओं के अनुसार, कुर्बानी के लिए बकरे का चयन ध्यानपूर्वक किया जाना चाहिए। यह स्वस्थ और इसकी शारीरिक बनावट मजबूत होनी चाहिए। इसे किसी भी तरह से अस्वस्थ या विकृत नहीं होना चाहिए। यह अलग बात है कि इस बार में बकरे भी मिलावट के दौर से नहीं बच पाए है।

त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद के कुर्बानी की रस्म मंगलवार तक जारी रहेगा ।

बीपीएस लाइव न्यूज और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इनकी और से बकरीद की हार्दिक शुभकामनाए ।