स्वयंसेवी संस्था पदाधिकारियो ने मनाया"स्वयंम सेवी संस्था दिवस ।

स्वयंसेवी संस्था पदाधिकारियो ने मनाया"स्वयंम सेवी संस्था दिवस ।

स्वयंसेवी संस्था पदाधिकारियो ने मनाया"स्वयंम सेवी संस्था दिवस ।

 नागपुर की महिमा बहुउद्देशीय संस्था द्वारा किया गया आयोजन ।

Bps news network :

नागपूर : अखिल भारतीय स्थानीक स्वराज्य संस्था मुंबई , विभागीय शाखा नागपूर कार्यालय सभागृह मे स्वयंसेवी संस्था दिवस मनाया.

2009-10 से जागतिक अ शासकीय संस्था दिवस दुनिया में मनाया जाता है l जनतंत्र के मूल्यों के प्रति आदरभाव व्यक्त करने के लिए इस दिवस का महत्व है l

नागपूर की महिमा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्षा शीतल पाटील की क्रियाशीलता से आयोजित इस कार्यक्रम मे शहर के विभिन्न वॉर्ड मे कार्यरत 17 सामाजिक संस्था के पदाधिकारी सहभागी हुये l इस आयोजन को नागपुर में होने वाली C20 बैठक का महत्व स्थानीय संस्थाओं तक पहुंचाने हेतु C20 चौपाल इस उपक्रम से जोड़ा गया l

प्रारंभ मे आयोजिका शीतल पाटील ने स्वयंसेवी संस्था दिवस की शुभकामनाये देकर इस दिवस का महत्व व उद्देश प्रस्तुत किया । स्थानिक स्वराज्य संस्था नागपूर शाखा की प्रशासकीय अधिकारी डॉ.मंजिरी जावडेकर ने इस संस्था द्वारा संचालित किये जाने वाले उपक्रम, प्रशिक्षण की जानकारी प्रस्तावना मे प्रस्तुत की ।

तदपश्चात् उपस्थित सभी स्वयंसेवी संस्था पदाधिकारियो ने उनके संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य, उपक्रम ,समाजसेवा व कार्यप्रणाली की जानकारी दी । प्रमुख मार्गदर्शक स्थानिक स्वराज्य संस्था के नागपूर शाखा विभागीय संचालक जयंत पाठक ने देश मे महिला व जरूरतमंदो के सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु सामाजिक संस्था की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है ।

नये उपक्रम संचलित करने हेतू शासकीय नियम , संस्था की क्रियाशीलता , अभी तक के सम्पूर्ण रेकॉर्ड , नियमित सम्पर्क व प्रशिक्षण आवश्यक बताया ।

चर्चा दरम्यान उपस्थित संस्था के पदाधिकारी प्रा.सुभाष खाकसे , रेवती चारकोल , वर्षा पाटील , विजयलक्ष्मी हजारे , नीलिमा डंभारे , के स्वामिनाथन ,आदी ने उपस्थित किये प्रश्नों का समाधान किया।

चर्चा उपरांत शहर के सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख पदाधिकारीयो की प्रतिमाह सभा आयोजित कर तज्ञ मार्गदर्शको को निमंत्रित कर उदबोधन व कार्य का नियोजन किये जाने का प्रस्ताव पारित किया । कार्यक्रम का संचलन प्रा.सुभाष खाकसे,,व आभार रानी वाघमारे ने किया ।

सभा मे अधीर बागडे , बबिता धुर्वे , हेमलता जिभे , प्रिती कश्यप , वैशाली इंगले आदी उपस्थित थे ।