विद्युत विभाग की लापरवाही के वजह से खेत में खड़ी फसल जलकर खाक ।*
सावनेर
*विद्युत विभाग की लापरवाही के वजह से खेत में खड़ी फसल जलकर खाक ।* BPSLIVE NEWS NETWORK नागपूर:- ये घटना महाराष्ट्र के नागपूर जिला ग्रामीण सावनेर तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम नांदागोमुख की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मार्च दोपहर 2 बजे घटित हुई । सावनेर क्षेत्र के नांदागोमुख ग्राम में एक महिला किसान शांताबाई नारायण बावनकर इन्होंने अपने पौने दो एकड़ खेत में गेहूं की बुआई की , गेहूं की फसल जब पूरी तरह से काटने पर आ गई तो खेत को लगकर विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई । आग इतनी जोरदार थी की आज बाजू के खेतो की फसल भी जलकर खाक हो गई । अपनी गेहूं की खड़ी फसल को खाक होता देख महिला किसान शांताबाई नारायण बावनकर इनपर अब बुखमरी की नौबत आन पड़ी है । वहा की स्थानीय किसानों ने बार बार उक्त खेतो से लगे झूलते विद्युत तारो के बारे में विद्युत विभाग को मौखिक तथा लिखित शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग की कुंभकर्णी प्रणाली का खामियाजा महिला किसान को भुगतना पड़ा । इस शॉर्ट सर्किट की वजह से खाक हुई गेहूं की फसल की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए बताई जा रहा है । नुकसान का पंचनामा संबंधित पटवारी द्वारा करने पर , स्थानीय किसानों एवं नागरिकों ने शासन की ओर से मुआवजे की माग की है ।