नवयुवक सार्वजनिक शारदा मंडळ पहिले पार सावनेर में तान्हा पोळा*
*नवयुवक सार्वजनिक शारदा मंडळ पहिले पार सावनेर में तान्हा पोळा* बी. पी. एस लाईव्ह न्यूज नेटवर्क सावनेर:-तान्हा पोला धूमधाम से मनाया गया।
नवयुवक सार्वजनिक शारदा उत्सव मंडड पहलेपर सावनेर के सौजन्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तन्हा पोला बड़ी धूमधाम
से मनाया गया जिसमे कोरोना जैसी महामारी को हमेशा के लिए इस दुनिया से खतम करने की मारबत से प्राथना की गई और मारबत निकली गई । सभी नंदी बैलों का पूजन करके कार्यक्रम की शुरवात की गई। इस कार्यक्रम ने पहालेपर के सैकड़ों उत्साही बच्चो ने भाग लिया जिसमे सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया और मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडल के अध्यक्ष कैलाश शर्मा , चंद्रशेखर लड़ेकर ,नितिन बल्कि, स्वप्निल घ्यार , शुभम ढोके, गजेंद्र लडेकर, राजेश हजारी, मनीष शर्मा , विजय ताजने, प्रशांत लड़ेकर एवम रूपेश शर्मा एवम सभी समन्नानीय नागरिकों का सहयोग रहा ।